England will host Pakistan for the second T20 International of three-match series on Sunday (August 30) at the Old Trafford in Manchester. The first T20 was abandoned after rain interrupted England innings at 16.1 Overs and no further play was possible. England would take inspiration from Tom Banton’s 72 runs in 42 balls. The opener smashed four fours and five sixes in an entertaining knock featuring hitting and unorthodox scoops. Pakistani spinners, on the other hand, stemmed the run flow and brought the visitors back in the game before rain had the final say.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. बारिश की वजह से पहला टी20 मैच धुल गया. ओल्ड ट्रेफर्ड में हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने टॉम बैंटन के पचासे के बाद 16 ओवर में 131 रन बना लिए थे. टीम की तरफ से टॉम बैंटन ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की पारी खेली. चार चौके और पांच छक्के उन्होंने इस पारी के दौरान लगाए. वहीँ डेविड ने 23 रनों का योगदान दिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई. मुकाबले में पाकिस्तान ने कमबैक अच्छा किया था. पर इसके बाद बारिश ने दस्तक दे दी. काफी इन्तजार के बाद भी बारिश नहीं थमी. लिहाजा, रेफरी ने मैच को रद्द करने का फैसला सुनाया
#ENGvsPAK #Manchester #EoinMorgan